R.N Rawat(MP State Head)
CHAIRMAN PRESIDENT MESSAGE
हमें यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई की आपने इस महान पथ को अपना करियर बनाने का सुनिश्चित किया| फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग में आपको हर तरह के कार्य क्षेत्रों में अवसर मिलेंगे जैसे, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य, नगर निर्माण, कोयला उद्योग, रक्षा मंत्रालय, फायर स्टेशन इत्यादि|
फायर इंजीनियरिंग और औद्योगिक सुरक्षा एक बेहत शानदार करियर अवसर है जो भारत में लगातार बढ़ रहा है| आज भारत में हर साल ५०००० से ज्यादा अग्निशमन और सुरक्षा कर्मचारियों की जरूरत सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में है|
फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग में आपको हर तरह का तकनीकी और वैज्ञानिक ज्ञान और अनुभव मिलेगा| हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम हर तरह के विषयों में प्रशिक्षण दिलाते हैं जैसे आग प्रतिरोधी यन्त्र और मशीनों को सुरक्षित डिजाईन और स्थापित करना, आग और उससे सुरक्षा का विज्ञान समझना, आग से हानि और उससे सुरक्षा के तरीके समझना, और अग्निशमन आपरेशन को संचालित करना| यह सब गुण आपको एक आत्म निर्भर फायर सेफ्टी अधिकारी बनाते हैं|
संस्थापक के बारे में
NAFS जबलपुर की स्थापना श्री R.N. Rawat ने की थी, जिनका जन्म इटारसी के होशंगाबाद जिले में 1 जनवरी, 1961 में हुआ था| उनके पिता श्री घनश्याम प्रसाद रावत खेती बाड़ी करते थे और उनकी माता श्रीमती गंगा बाई रावत एक गृहणी थी| उनकी पत्नी श्रीमती संतोष रावत भी एक गृहणी थी| उनके दो पुत्र हैं – श्री हितेश रावत जो NAFS इटारसी के संचालक हैं, और श्री निकेश रावत जो सेन्टर प्रूफ संस्थान इटारसी में फायरमैन पद पर कार्यरत हे |
उन्होंने NAFS की स्थापना २०१२ में इटारसी (मध्य प्रदेश) में की थी जिसकी अन्य शाखाएं जबलपुर, कटनी, हरदा, मण्डला, इंदौर, तेंदुखेडा में स्थित हैं| उनके गतिशील और व्यवसायिक नेतृत्व की सहायता से उन्होंने इस फायरमैन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को कई उंचाईयों तक पहुँचाया है| NAFS में करीब ४००० विद्यार्थी अब तक ट्रेनिंग ले चुके हैं और उनमे से १५० की कई सारे सरकारी विभागों में नौकरी लग चुकी है| उनके इस मेहनती मनोभाव और परोपकारिता उनकी कुछ क्षमताओ में से एक हैं जो NAFS की सफलताओ का कारण भी हैं| हमारे संसथान में हर तरह के कुशल और अनुभवी प्रशिक्षक हैं जो आपको हर तरह की फायरमैन ट्रेनिंग देने में सक्षम हैं| सब ऑफिसर,सेफ्टी ऑफिसर ,अगनी शमन अधिकारी ,फायरमैन , ओधोगिक सुरक्षा,आपदा प्रबंधन इत्यादि की ट्रेनिंग देने में सक्क्ष्म है
President Profile
Name– R.N Rawat(MP State Head)
E-mail ID – rnrawatjabalpur@gmail.com